विवाहिता को विवाह करने का लालच देकर किया बलात्कार

भिवंडी ।। भिवंडी में 32 वर्षीय  विवाहिता  से पहचान का फायदा उठाते हुए एक युवक ने उससे विवाह करने का लालच देकर पिछले पांच वर्षों से उसके साथ जबरन बलात्कार कर रहा था।पीड़ित महिला द्वारा विरोध करने पर उसे उसके बच्चों का अपहरण करने की धमकी भी देता था। लेकिन महिला से विवाह करने के बजाय वह भिवंडी से भागकर लातूर चला गया, जिसके विरुद्ध निजामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया  है। 

   पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार खाड़ीपार के फिरोज चांदपाशा शेख ने धामनकर नाका की 32 वर्षीय एक विवाहित महिला से पहचान का फायदा उठाते हुए उससे विवाह करने का लालच देकर अपने जाल में  फंसाया। विवाह का लालच देकर वह विवाहिता के साथ पूर्व अगस्त 2012 से दिसंबर 2017 तक लगातार जबरन बलात्कार करता रहा। पीड़ित महिला द्वारा बलात्कार का विरोध करने पर उसके बच्चों को गायब करने की धमकी देता था। लेकिन विवाह करने के बजाय वह लातूर स्थित अपने मूलगांव औसा भाग गया है । जिसके बाद पीड़ित महिला ने उसके विरुद्ध निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक वैशाली गुलवे कर रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट