नामांकन पत्र दाखिल करते समय केवल पांच लोगों के प्रवेश की अनुमति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 21, 2024
- 186 views
100 मीटर के भीतर केवल तीन वाहनों को प्रवेश --चुनाव निर्णय अधिकारी संजय जाधव
भिवंडी।। भारत निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव 2024 के कार्यक्रमों की घोषणा की है।चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी का कार्यालय उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, भिवंडी विभाग भिवंडी में निश्चित किया गया है।।चुनाव की अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगी। चुनाव के लिए नामांकन पत्र स्वीकार करने की प्रक्रिया 26 अप्रैल से 3 मई 2024 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक है।
नामांकन पत्र स्वीकार करते समय उम्मीदवारों को 100 मीटर के भीतर अधिकतम तीन वाहन लाने की अनुमति दी गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय उम्मीदवारों सहित केवल पांच व्यक्तियों को चुनाव कार्यालय और हॉल में प्रवेश की अनुमति है। 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 6 मई को नामांकन वापसी और उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का वितरण किया जाएगा। हालांकि सभी काम चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। 23 भिवंडी लोकसभा चुनाव निर्णय अधिकारी संजय जाधव ने अपील की है कि सभी पार्टी के उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि इस काम में सहयोग करें।
रिपोर्टर