
बरसात में 45 दिन शेष अभी तक नहीं शुरू हुई नालों की सफाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 23, 2024
- 384 views
44,565 मीटर नालों की सफाई के लिए 2 करोड़ 22 लाख 36 हजार 496 रूपये का ठेका
भिवंडी।। प्रत्येक बरसात के मौसम में डूबने वाली भिवंडी महानगर पालिका इस बार भी 44,565 मीटर नालों की सफाई को लेकर कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। बारिस आने के लिए अभी 45 दिन शेष है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले ही प्रभाग समिति क्रमांक एक से पांच तक के नाले और मुख्य सड़कों की नालियां साफ करने के लिए चार ठेकेदार को 2 करोड़ 22 लाख 36 हजार 496 रूपये का ठेका आवंटित किया गया है। जो पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 13,09,348 लाख रूपये अधिक है। किन्तु सफाई का कार्य प्रारम्भ ना होने से एक बार फिर शहर के निचले हिस्से पानी में डूब जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
गौरतलब हो कि मनपा क्षेत्र अंर्तगत कुल 92 नाले है। प्रभाग समिति क्रमांक एक में कुल 17 नाले है। जिनकी लंबाई 7277.30 मीटर है। प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत 14 नाले जिनकी लंबाई 9770.20 मीटर है। प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत कुल 26 नालों की लंबाई 10706.20 मीटर है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक चार के कुल 13 नालों की लंबाई 8214 मीटर और प्रभाग समिति क्रमांक पांच के कुल 22 नालों की लंबाई 4779 मीटर है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले ही पालिका प्रशासन ने प्रभाग समिति क्रमांक एक और दो के नालों की सफाई के लिए सुशील लक्ष्मण गायकवाड़ की कंपनी को क्रमशः 36,73,565 रूपये और 38,52,367 रूपये में दिया है। इसी तरह इस कंपनी को शहर के मुख्य सड़कों की नालियों की सफाई के लिए 28,47,407 रूपये अलग से ठेका दिया है। प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत बुबेरे असोसीऐट को 45,29,442 रूपये का ठेका मिला है। प्रभाग समिति क्रमांक अंर्तगत नालों की सफाई के लिए चंद्रिका कन्स्टकशन को 36,23,821 रूपये और प्रभाग समिति क्रमांक पांच में 37,09,925 रूपये का ठेका दिया गया है।
रिपोर्टर