भिवंडी मनपा के प्रभाग सीमित क्रं ४ बना लावारिस ?

सहायक आयुक्त ना होने के कारण भुमाफिया का आतंक 

भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर‌ महानगर पालिका  प्रभाग समिति क्रमांक ४ के सहायक आयुक्त श्रीकांत औसरकर का आकस्मिक निधन के बाद प्रभाग समिति कार्यालय लावारिस बना हुआ है वही पर भुमाफिया व बिल्डर व मनपा के भष्ट् अधिकारियों की चांदी हो गई है । सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भुमाफिया व बिल्डर इस क्षेत्र में सहायक आयुक्त ना होने के कारण अवैध इमारतों के निर्माण के लिए मनपा मुख्यालय के भष्ट्र वरिष्ठ अधिकारियों से मिल कर धड़ल्ले से निर्माण कार्य शुरू रखा है । वही पर इस पद पर जाने के लिए मनपा मुख्यालय में कतार लगी हुई है इस कतार में मुख्य रुप‌ से शहर विकास प्रमुख पद पर विराजमान राजू राजेद्र वरलीकर, प्रभाग समिति पांच के पुर्व सहायक आयुक्त फैसल तातली व गिरीश गोष्टेकर, करमुल्यांकन विभाग प्रमुख दिलीप खाने ,प्रभाग समिति क्रमांक ३ के तत्कालीन सहायक आयुक्त सुदाम जाधव , पुर्व निलंबित सहायक आयुक्त व चार दिन पहले हाजिर हुए जगदीश जाधव है । गौरतलब हो  कि प्रभाग समिति क्रमांक ४ हमेशा विवादास्पद रहा है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा अनाधिकृत इमारते का निर्माण होता है वही पर अबैध रुप से डांईग व साइंजिग कंपनियां का कारोबार होने के कारण सहायक आयुक्त पद पाने के लिए होड मची हुई है शहर में चर्चा है कि उपायुक्त दिपक कुलेकर के कार्यालय में इस पद के लिए शेयर मार्कट के तरह भाव उछल रहा है । वही पर प्रभाग समिति क्रमांक ४ दो हफ़्ते से लावारिस पडा हुआ है इस क्षेत्र में सहायक आयुक्त ना होने के कारण दैनिक कामकाज पुरी तरह ठप पडा होने के अकारण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को‌ अपनी समस्या का समाधान के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है । इसके साथ ही शहर में चर्चा है दो सप्ताह से रिक्त पड़ा सहायक आयुक्त पद पर आज तक मनपा‌ आयुक्त द्वारा क्यो ‌नही‌ काबिल अधिकारी भेजा गया‌ ?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट