बंद घर से आभूषण व नकदी चोरी

भिवंडी।। शहर में लगातार घरों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पुलिस ऐसे चोरों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इसी क्रम में कोपर गांव स्थित मुंगीप्पा कॉम्प्लेक्स के एक बंद मकान के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अज्ञात चोर ने घर में प्रवेश किया और आलमारी में रखे 1,35,000 कीमत के सोने का आभूषण व नकदी चोरी कर ली। मकान मालिक बाजीराव पांडुरंग पाटिल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट