कल्याण लोकसभा क्षेत्र से 2 मई को नामांकन करेंगे श्रीकांत शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नामांकन के दौरान रहेंगे मौजूद


कल्याण : कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सासंद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन 2 मई को दाखिल करेंगे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहेंगे इस दौरान डोंबिवली में एक बड़ी रैली निकालकर वह नामांकन करेंगे। इस रैली में शिवसेना, भाजपा, राष्ट्रवादी (अजीत), आरपीआई, रासप, मनसे, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी समेत अन्य मित्र पक्ष के लोग शामिल होंगे।

डोंबिवली के ग्रामदेवता गणेश मंदिर पर दर्शन करने के बाद नामांकन के लिए निकलेंगे।गणेश मंदिर से संत सांवलाराम क्रीड़ा संकुल तक भव्य रैली निकाली जाएगी जिसके माध्यम से शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा।कल्याण लोकसभा क्षेत्र से श्रीकांत शिंदे तीसरी बार सांसद के प्रत्याशी के रूप में मैदान में आ रहे हैं। सांसद शिंदे द्वारा दस वर्षों के दौरान लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को हथियार बनाते हुए चुनावी रण में कूद गए हैं। नामांकन के पूर्व ही वह लोकसभा क्षेत्र में प्रमुख लोगों से मुलाकात कर चुके हैं वहीं आने वाले समय मे उनका यह लक्ष्य रहेगा कि शत प्रतिशत लोगों से उनकी मुलाकात मतदान से पूर्व हो जाए। ऐसा अनुमान है कि श्रीकांत शिंदे की रैली शक्ति प्रदर्शन का केंद्रबिंदु रहेगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट