डोम्बिवली में अवैध विदेशी व देशी शराब किया जप्त

डोंबिवली: राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की एक टीम द्वारा पिछले हफ्ते डोंबिवली में की कार्रवाई कर बिना लाइसेंस के देशी-विदेशी शराब का अवैध साठा जब्त कर लिया है । अब तक तेरह हजार मूल्य की शराब को जप्त करने में राज्य उत्पादन विभाग को सफलता मिली है ।

गौरतलब हो कि राज्य उत्पाद शुल्क विभाग को सूचना मिली थी कि शहर में अवैध रूप से शराब का व्यापार किया जा रहा है जिसके पश्चात इस विभाग द्वारा छापेमारी की गई और इस दौरान डोंबिवली पश्चिम के मछली बाजार परिसर में एक मई ड्राई डे के दिन एक महिला मैनाबाई भोईर को गिरफ्तार कर लिया गया जो कि अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब का व्यापार कर रही थी । उसके पश्चात राज्य उत्पादन विभाग की कार्यवाई जारी रही उन्होंने निलजे में एक टेम्पो को पकड़ा जिसमे करीब 13 हजार मूल्य की शराब ले जाई जा रही थी । इस टेम्पो के चालक अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है अब अमित से यह जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है कि वह शराब कहा से लाया था और किसे बेचने जा रहा था इस धंधे में उसके और कौन साथी है इसकी खोजबीन की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट