कल्याण लोकसभा में 10 मई को बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए घर पर मतदान प्रक्रिया
- Rohit R. Shukla, Journalist
- May 09, 2024
- 80 views
कल्याण : बुजुर्गों व दिव्यांगों को मतदान करने में आनेवाले अड़चनों को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक व दिव्यांगों के लिए घर पर मतदान सेवा आरंभ करने का निर्देश दिया था । जिसके अंतर्गत कल्याण डोम्बिवली मनपा में 10 मई को यह प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है ऐसी जानकारी मनपा के द्वारा दी गयी है ।
लोकसभा चुनाव में मतदान करने में बुजुर्गों व दिव्यांगों की प्रबल इच्छा रहती थी, परंतु कड़ी धूप व लंबी कतार के कारण ऐसे लोग मतदान नही करने जाते थे । इन लोगो ने मनपा के ड प्रभाग में निवेदन देकर उनकी सहूलियत के अनुसार मतदान की प्रक्रिया बनाने की मांग की गई थी । उनकी इस मांग पर विचार विमर्श करते हुए निर्वाचन आयोग ने घर पर मतदान सेवा का आरंभ करने का निर्णय लिया और सभी मनपा को इस योजना को लागू करने का निर्देश भी दिया था जिसके अंतर्गत 140 अंबरनाथ विधानसभा में 85 वर्ष के 63 व 21 दिव्यांग, 141 उल्हासनगर विधानसभा में 85 वर्ष के 34 मतदाता व 8 दिव्यांग, 142 कल्याण पूर्व विधानसभा में 85 वर्ष के 30 मतदाता व 4 दिव्यांग मतदाता, 143 डोम्बिवली विधानसभा में 85 वर्ष के 79 मतदाता व 4 दिव्यांग मतदाता, 144 कल्याण ग्रामीण विधानसभा में 85 वर्ष के 28 मतदाता व 5 दिव्यांग मतदाता, 149 कलवा-मुंब्रा विधानसभा में 85 वर्ष के 16 मतदाता व 5 दिव्यांग मतदाता के घर पर जाकर मतदान प्रक्रिया शुरू किया जाएगा । इस प्रक्रिया में मतदान केंद्रध्यक्ष, अधिकारी व उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि स्थल पर उपस्थित रहेंगे । इसके लिए 140 अंबरनाथ विधानसभा में 10 कई टीम, 141 उल्हासनगर विधानसभा में 4 टीम, 142 कल्याण पूर्व विधानसभा में 3 टीम, 143 डोम्बिवली विधानसभा के 10 टीम, 144 कल्याण ग्रामीण विधानसभा में 3 टीम व 149 कलवा- मुंब्रा विधानसभा में 2 टीम का गठन किया गया है, साथ ही 32 सूक्ष्म निरीक्षक की भी नियुक्ति की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके ।
रिपोर्टर