
भदोही का एक बार फिर से बहुत बड़ा दुर्भाग्य
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- May 10, 2024
- 100 views
भदोही।। भदोही 78 लोकसभा सीट के जितने भी प्रत्याशी हैं कुछ को छोड़कर के सब बाहरी है एक बार जीतने के बाद लोग भदोही में दिखते भी नहीं है छोड़ देते हैं भदोही को अपने इसी हाल पर भदोही की जनता काफी त्रस्त पस्त रहती है उसके बावजूद भी कोई सांसद सुनने के लिए नहीं मिलता देखने के लिए नहीं मिलता उसका कोई अता पता नहीं रहता है कि वह कभी भदोही में लौट करके फिर आएगा या नहीं आएगा आज तक भदोही के साथ ऐसा ही होता रहा है कि बाहर से लोग आते हैं और जीतने के बाद ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सर से सिंघ 3 दशकों से ऐसा ही होता चला आ रहा है भदोही जनता की कोई खोज खबर लेने वाला नहीं है आज तक भदोही का कोई बढ़िया ढंग से विकास नहीं हुआ यही कारण है कि जितने भी सांसद यहां आए अपना उल्लू सीधा किया और चले गए चाहे वह जिस पार्टी के रहे हो इक्का दुक्का सांसद ऐसे भी आए की जिस तरह कार्य पर प्रचार हो सके जो दिखने में लगे कि हमने कुछ किया है वह बोर्ड लगवा कर चले गए कुछ ऐसे तैसे रास्ते पर अपना नाम लिखवा कर चले गए लेकिन कोई मज़बूत काम आज तक भदोही में हुआ नहीं भदोही की जनता अपने आप में यह महसूस करती है कि अभी तक हमको कोई ऐसा सांसद मिला नहीं जिसके ऊपर हम पूर्णता भरोसा कर सके कि यह सांसद हमारे भदोही को कुछ उन्नत प्राद्धोन्नति के राह पर लेकर जाएगा।। वोट जरूर करें ओ आपका अधिकार है।। लेकिन सोच समझ कर ।।
रिपोर्टर