नशेड़ी ने पुलिस थाना में मचाया उत्पात थाने को जला देने की धमकी

भिवंडी। भिवंडी के नारपोली पुलिस कर्मियों द्वारा शराब के नशे में दुर्त एक नशेड़ी को गिरफ्तार करने पर आरोपी ने पुलिस थाने में जमकर उत्पात मचाया है वही पर थाने को ही जला देने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ सरकारी काम में बाध्या डालने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने पुलिस थाने के पीछे रहने वाले सुशील उर्फ पंडित आम्रला मिश्रा (39) को नशा करने के जुर्म में नारपोली पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार पर थाने में लाया था। जिससे पूछताछ के दरम्यान मिश्रा ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज व मारपीट की और मौके पर मौजूद सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली की वर्दी पकड़कर उनके शरीर में दांत काटने का प्रयास किया। इसके आलावा पुलिस हवलदार वाझे और गायकर को गाली देते हुए कहा कि मुझे जेल में डाल दो, मै जेल से छूट कर आने के बाद, तुम्हारे पेट में चाॅपर डाल कर मर्डर कर दूंगा और पुलिस थाने को जला दूंगा। इस प्रकार की धमकी दी। नारपोली पुलिस ने पुलिस हवलदार कृष्णा पाटिल की शिकायत पर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 353,332,504,506 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट