जौनपुर के पत्रकार की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता भिवंडी से गिरफ्तार

भिवंडी। महत्वपूर्ण कुमार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज इलाके में पिछले दिनों पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव पर अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ के दरम्यान पता चला की इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता महाराष्ट्र के भिवंडी में रहता है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाराष्ट्र के भिवंडी पुलिस की मदद से जाल बिछाकर मुख्य साजिशकर्ता जमीरूद्दीन कुरेशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कुरेशी को भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी कुरेशी को लेकर जौनपुर रवाना हो गई है। इस हत्या कांड का मुख्य आरोपी मुंबई में रहता है। जिसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 

पुलिस के अनुसार 13 मई को पत्रकार  आशुतोष श्रीवास्तव अपनी मोटरसाइकिल से जैसे इमरानगंज चौराहे पर पहुंचे वैसे ही मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस मामले में शाहपुर पुलिस ने नासिर जमाल, आरफी उर्फ कामरान, जहीरूद्दीन कुरेशी और मोहम्मद हाशिम सहित कुल पांच हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस को जमीरूद्दीन की गिरफ्तारी की बड़ी कामयाबी मिली है। बाकी तीन नामजद अभियुक्तों और शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जमीरुद्दीन जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत सबरहद का ही निवासी है। हिस्ट्रीशीटर जमीरुद्दीन के खिलाफ गो तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट