
37 लाख के आईफोन मोबाइल चुराने वाले तीन गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 22, 2024
- 227 views
भिवंडी। एक गोदाम से मोबाइल फोन चुराने वाले तीन चोरों को तालुका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी हुआ पूरा माल बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका के येवई गांव स्थित आर.के.लॉजिस्टिक गोदाम में प्रो.कनेक्ट सप्लाई चेन सॉल्यूशन कंपनी के टेंपों क्रमांक एम.एच.03 डी.व्ही.1428 के ड्राइवर को आईफोन 15 मॉडल के 20 मोबाइल,आईफोन 13 मिडनाइट मॉडल के 30 मोबाइल,आईफोन 13 स्टारलाइट मॉडल के 10 मोबाइल और एक एप्पल कंपनी के लैपटॉप कुल 37 लाख 49 हजार 796 रुपए का माल पहुँचाने के लिए सुपुर्दग किया गया था लेकिन टेम्पो ड्राइवर दर्शन अनंत पाटिल और उसके साथीदार नयन संतोष शेलार, स्वप्निल किसान पाटिल ने साजिश रचकर टेंपों से मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी कर लिया। इस मामले में भिवंडी तालुका पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही थी।
तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादासो एडके के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नरेश निंबालकर और टीम के पुलिसकर्मी के.आर.सोनवणे,डी. भामरे,डी.डी.पवार, जे.एम.मोरे आदि की टीम ने घटना स्थल सहित धापसीपाड़ा, धामणगांव, खांडपे,काशीवली,कवाड, सोनटक्के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच करके आरोपियों की ठिकाने के बारे में जानकारी प्राप्त की और पुलिस ने इस मामले में सोनटक्के गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे पूछताछ की गई तो यह पता चला उक्त अपराध में एक और आरोपी शामिल है। पुलिस ने दर्शन अनंत पाटिल, नयन संतोष शेलार, स्वप्निल किसान पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी के 60 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद कर लिया है।
रिपोर्टर