नोटबंदी में बैंक लाइन में पैदा हुए खंजाची का सपाइयों ने मनाया जन्मदिन

बनारस :दो साल पहले हुई नोटबंदी को लेकर बनारस में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध व्यक्त किया। सपाइयों ने रविवार को नोटबंदी के दिनों में बैंक के लाइन में पैदा हुए कानपुर के खंजाची नामक बालक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

शहर के मच्छोदरी पार्क के पास जुटे सपाइयों ने खजांची के जन्मदिन पर केक काट कर कार्यकर्ताओं और राहगीरों में इसे वितरित किया। इस बारे में सपा के जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव का कहना है कि खजांची के जन्मदिन से जनता को नोटबंदी में हुई तकलीफों की याद दिलाई गई है। इससे जनता आने वाले चुनाव में हिसाब बराबर करेगी।

बता दें कि आठ नवंबर 2016 को रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हो गए थे। इसके बाद लोगों ने बैंक की लाइनों में लगकर अपने पुराने नोट बदले और जमा कराए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट