उल्हासनगर के शासकीय बालगृह से बच्चा दीवार फांदकर हुआ फरार

पेशाब करने के बहाने बाथरूम के नजदीक की दीवार फांदा


उल्हासनगर : मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे उल्हासनगर कैंप 5 में स्थित शासकीय बच्चों के बालगृह से एक बच्चा दीवार फांदकर गायब हो गया। बच्चों की देखरेख करने वालों ने उसे परिसर में काफी खोजा लेकिन उसका पता नही चल सका जिसके बाद बालगृह में कार्यरत कर्मचारी द्वारा हिल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

कैंप 5 में गांधी रोड़ पर शासकीय बालगृह स्थित है जहां पर मौजूदा समय मे 21 बच्चे रहते हैं। संस्था में आसिफ नामक केयरटेकर मंगलवार को ड्यूटी पर था उस समय सुबह साढ़े सात बजे जब बच्चों की हाजिरी ली जा रही थी उस समय पता चला कि एक बच्चा जिसका नाम काले है वह गायब है। पेशाब के लिए वह बाथरूम की तरफ गया था जहां से दीवार फांदकर वह वहां से गायब हो गया ऐसा साथ के बच्चों ने जानकारी दी। 

घटना के बाद केयरटेकर आसिफ ने संस्था के अधीक्षक दिंडोडे व अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी और उसके बाद चालिहा मंदिर परिसर, शिव मंदिर, कल्याण, उल्हासनगर व अंबरनाथ रेलवे स्टेशन परिसर में काले की खोज की गई लेकिन वह कहीं नही मिला। काले परांडा तहसील के उस्मानाबाद जिले का निवासी था और वह अभी 14 वर्ष 6 महीने का था।

जूनियर केयरटेकर संदीप हिम्मतराव सालुंखे ने हिल लाइन पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई है कि बच्चे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहका फुसला कर उसे साथ में भगा लिया है। सब इंस्पेक्टर संग्राम मालकार द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस घटना से लापरवाही साफ उजागर हो रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट