शकील खान की आयुक्त से मांग नाला सफाई नही तो बिल नही

कल्याण  । कल्याण पूर्व के प्रभाग क्षेत्र 4 जे के अंतर्गत आनेवाले वार्ड क्रमांक 45 कचोरे में नालों की सफाई ना किये जाने नाराज कांग्रेस के कल्याण पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शकील खान ने ठेकेदारों के बिल पास ना करने की मांग कडोमपा आयुक्त जाखड़ से किया है ।

कांग्रेस के कल्याण पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शकील खान ने कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका आयुक्त डॉ. इंदुरानी जाखड़ को निवेदन पत्र देते हुए यह आरोप लगाया है कि बरसात का आगमन होने को है, लेकिन कल्याण पूर्व के प्रभाग क्षेत्र 4 जे के अंतर्गत आनेवाले वार्ड क्रमांक 45 कचोरे में अभी तक नालों की सफाई नही कराई गई । नालों की सफाई करनेवाले ठेकेदार की लापरवाही से बरसात के समय लोगो के घरों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है । जिससे की उनके स्वास्थ्य को भी खतरा हो सकता है पर इनको नागरिकों के स्वास्थ्य की कुछ पड़ी ही नही है । शकील खान ने आरोप लगाया है कि जनता के आरोग्य के लिए उपयोग में लायी जानेवाली निधि को मनपा के अधिकारी डकार जाते हैं । जब सफाई के संबंध में अधिकारियों से सवाल किया जाता है तो वे यहां वहां की बाते करते है । उन्होंने आयुक्त जाखड़ से मांग किया है कि वे अपने स्तर पर सर्वप्रथम नालों की सफाई की जांच करे और कार्य मे अपूर्णता पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार का बिल पास ना करे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट