एक बार फिर दहल उठा डोम्बिवली एमआईडीसी परिसर

कल्याण । पिछले महीने डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में एक केमिकल कंपनी में विस्फोट के कारण जान-माल का नुकसान हुआ था और आसपास की कंपनियों को भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ था। उसके पश्चात एकबार फिर आगजनी की घटना से डोम्बिवली दहल उठा ।

आयुक्त डॉ इंदुरानी जाखड़ ने बताया कि पिछली घटना के पश्चात सरकार ने तुरंत डोंबिवली में औद्योगिक क्षेत्र में विस्फोट की सूचना ली और इस संबंध में प्रमुख सचिव (उद्योग) डीटी के अधिकार के तहत। 27 मई 2024 को एक बैठक हुई. उक्त बैठक में हुई चर्चा के अनुसरण में, सरकार ने दिनांक 17.12.2019 को एक "कार्य योजना समिति" नियुक्त की। 28 मई 2024 के सरकारी निर्णय के अनुसार समिति में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम, डोंबिवली के औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों का सर्वेक्षण जारी है और सरकार द्वारा दिए गए प्रश्नावली के अनुसार जानकारी एकत्र की जा रही है, जैसे ही सरकार से आदेश प्राप्त होगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी तदनुसार लिया जाए ।

सरकारी स्तर पर उपरोक्त उपाय किये ही जा रहे थे कि आज सुबह डोंबिवली औद्योगिक क्षेत्र में मालदे कंपनी में शॉर्ट सर्किट के कारण फिर आग लग गयी और आग पड़ोसी कंपनी इंडो अमेन तक फैल गयी, इस आग में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।

आयुक्त जाखड़ ने बताया कि एमआईडीसी के इंडो अमाइन्स व मालदे कैपिसिटर कंपनी में आग की खबर लगते ही पालिका और एम.आई.डी.सी. अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किये और आग बुझाने में सफल रहे । जैसे ही डोंबिवली औद्योगिक क्षेत्र में घटना स्थल के पास के नागरिकों को सांस लेने में तकलीफ की प्रारंभिक शिकायत मिली, ऐसे नागरिकों को आग पर काबू पाने तक सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट