मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाओ - गणेश नाईक

१ बूथ १० युथ संदेश कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन

डोंबिवली ।। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी आनेवाले समय मे एक मजबुत पक्ष बनकर उभरेगी.इसके लिए युवकों को सज्जग रहने की जरूरत है. युवकों को आज आंदोलन,मोर्चा निकलकर सामाजिक सवालों को उठाये और मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की बात राकांपा कार्यकर्ताओ सम्मेलन के दौरान पूर्व पालकमंत्री उत्पादन शुल्क मंत्री गणेशजी नाईक ने  कल्याण पाटीदार भवन में शनिवार राकांपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।

          मोदी सरकार हे फेकू सरकार है किसी के भी खाते में १५ लाख छोड़ो १५ रुपये भी नही आये कहते हुए मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथो लिया.कल्याण के विकाश के लिए  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया हुआ अपना वादा ६५०० करोड़ रुपये देने का क्या पूर्ण किया? महागाई कम हुई क्या?  पेट्रोल का भाव कम हुआ ? इन सब पर जनता को विचार करना चाहिए.आनेवाले समय मे राकांपा महापालिका, विधानसभा, लोकसभा चुनाव में इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकना है.इस मौके पर वंडार पाटील ने युवकों का मार्गदर्शन कर उनका नेेत्तृत्व सुधीर पाटील को देकर उनमें आत्मविश्वास निर्माण बढ़ाने की बात कही.साथ ही युवकों को राकांपा के साथ जोड़ने की जरूरत है.अब नगरसेवक भाजीवाले, पेपरवाला भी बन सकता है.

       इस आयोजन में पूर्व सांसद संजीव नाईक, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदुराव, जिल्हाध्यक्ष रमेश हनुमंते, प्रवक्ते महेश तपासे, नगरसेवक बाबाजी पाटील, सिराज डोंगरे, सारिका गायकवाड, सुरेश जोशी, प्रल्हाद भिलारे, दत्ता वझे, जानू वाघमारे, राजू शिंदे सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ते उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट