दलित नाबालिक लड़की से इसराइल ने की छेड़छाड़ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कुरावर । महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर नियंत्रण के लिए जिले की पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है जिला पुलिस कप्तान श्री आदित्य मिश्रा (भा. पु. से.) के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में ऐसे मामलों में त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुरावर पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही हर संभव कोशिश करते हुए  दलित नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

दिनांक 14.06.24 को फरियादीया श्यामा जाटव   (परिवर्तित नाम)  पिता मोहन जाटव उम्र 14 वर्ष निवासी शिवपुरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि   इजराइल  मेवाती द्वारा मेरे साथ बुरी नियत से झूमा झटकी एवम गाली गलोच की है ,फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना  कुरावर में अपराध क्रमांक 200/24 धारा 354,354(क),294 भादवि  7/8 पाक्सो एक्ट ,3(2)(va),3(1)(w)के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

दलित नाबालिग बालिका से छेड़छाड़  के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी नरसिहगढ  श्री उपेंद्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई जिसे आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस टीम  दलित नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़  करने वाले आरोपी इसराइल की तलाश में लग गई थी वही मुखबिर की सूचना पर पुलिस  टीम रवाना की गई, पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गांधीनगर से किया गिरफ्तार।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक मेहताब सिंह ठाकुर, si अरविंद सिंह राजपूत प्रआर   353 माधव, प्रआर राजेश यादव, आर 1031 संदीप,आर119 विश्वास,आर 937 विश्वास राय,मआर 897 मनीषा का  महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट