सोयाबीन उपार्जन हेतु 32 केन्‍द्रों का किया गया निर्धारण

राजगढ । कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में तहसीलवार 32 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समितियां अपने कार्यक्षेत्र एवं ऑनलाईन माध्यम से आने वाले कृषकों से उनके सत्यापित रकबे अनुसार एफएक्‍यू सोयाबीन उपार्जन एमएसपी दर 4892 रूपये प्रति क्विंटल पर (वास्तविक किसानो से) उपार्जन कार्य करेगी। उपार्जन अवधि 31 दिसम्‍बर 2024 तक निर्धारित की गई है। 

उन्‍होंने बताया कि कुशल गुरु वेयरहाउस छोटा बेरसिया को खरीदी केन्‍द्र बनाया गया है। इसी प्रकार बालाजी वेयरहाउस युनिट 2, 09 मण्डावर, प्रिंस वेयर हाउस 45 कांकरिया रोड कुरावर, महष्विता वेयरहाउस झाडला रोड क्र. 47, आर्या वेयरहाउस पीलूखेड़ी कुरावर, राज लक्ष्मी वेयरहाउस कुरावर क्र. 56, लक्ष्मी वेयरहाउस गादिया स्कूल क्र.7, एच.आर. रिटेल वेनचस सवासी पुरा क्र. 48, यादव वेयरहाउस चैनपुरा कला क्र. 50, आनंद वेयर हाउस तलेन 17, श्री चिंतामण वेयरहाउस पानिया, शिवांश वेयरहाउस रायपुरिया जोड, सिद्दी वेयर हाउस बादलखेड़ी, प्रभु वेयरहाउस राजगढ़ रोड पिपलबे, पटेल वेयर हाउस अंगद पुरा, राधा कृष्ण वेयरहाउस गुना रोड चाठा, मण्डलोई वेयर हाउस 35 सुठालिया, पशुपतिनाथ वेयर हाउस बिसौनिया 49, रेखा वेयरहाउस लखनवास द्वितीय 66, माँ शक्ति वेयरहाउस बगवाज, मनकामेश्वर वेयर हाउस 25 पड़ाना, माँ बिजासन वेयर हाउस 17 भैसवामाता जोड, वेदान्तम वेयर हाउस 19 माचलपुर, मण्डी गोदाम छापीहेडा 28, शिवशक्ति वेयरहाउस खिलचीपुर, पीजी वेयरहाउस बेडाकापुरा 14 राजगढ़, सावलिया वेयरहाउस 3 मूण्डला मउ संडावता, आशा वेयर हाउस 9, जय शिव शक्ति वेयरहाउस 2 आगर, माँ गायत्री वेयरहाउस शिकारपुरा, सॉंवरिया वेयर हाउस पटाडि़याधाकड़ तथा सालासर वेयरहाउस बटवदारोड जीरापुर का निर्धारण खरीदी केन्‍द्र के लिए किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट