बोड़ा के पास दूध का टैंकर पलटा, बाल्टी-केन लेकर लूटने पहुंचे लोग

बोड़ा: बोड़ा से एक किलोमीटर दूर स्थित प्रवेश द्वार के पास आज दोपहर  एक दूध का टैंकर पलट गया। यह टैंकर आयस्टर फ्रेश मिल्क लिमिटेड कंपनी का था, जो नरसिंहगढ़ से देवास की ओर जा रहा था। हादसा उस समय हुआ जब टैंकर का स्टेरिंग फेल हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

हालांकि, टैंकर चालक और क्लीनर सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। टैंकर में करीब 15 हजार लीटर दूध भरा हुआ था, जिसमें से लगभग आधा दूध खेत में बह गया। जब लोगों को दूध  के टैंकर पलटने की जानकारी मिली तो   लोग अपने अपने घरों से डिब्बे,  केन,बाल्टी, लेकर टैंकर की ओर   दौड़ पड़े। मौके पर टैंकर से दूध की लूट करने वालों की भीड़ लग गई।

सूचना मिलते ही बोड़ा पुलिस की टीम, जिसमें आरक्षक देवेंद्र दांगी शामिल थे, मौके पर पहुंची और टैंकर का ढक्कन लगवाया, जिससे और अधिक दूध का नुकसान रोका जा सके। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है फिलहाल, घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में है, और ट्रैफिक को फिर से बहाल कर दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट