काशी विद्यापीठ का 46वां दीक्षांत आज, 18 मेधावियों को गोल्ड-मेडल:

रिपोर्टर _रिंकू गुप्ता

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 46वां दीक्षांत समारोह बुधवार को विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में होगा। इसे लेकर बीती रात तक तैयारियां चलती रहीं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में यह दीक्षांत समारोह त्रिवेणी संगम थीम पर होगा। इस बार पहली बार विश्वविद्यालय कई 50 उपाधियों के साथ ही साथ मार्कशीट भी ऑनलाइन कर दी जाएगी। इसके पहले बीती रात विद्यापीठ रंगबिरंगी झालरों से जगमगा उठा।

इसके पहले कुलपति प्रोफेसर एके त्यागी ने कुलानुशासक के साथ दीक्षांत स्थल पर भूमि पूजन किया। इस वर्ष 18 मेधावियों को गोल्ड मेडल और 90 मेधावियों को शोध उपाधि दी जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय के दो उत्कृष्ट खिलड़ी (सौरभ कुमार यादव- किक बॉक्सिंग एवं आकांक्षा वर्मा- कराटे) को मेडल दिया जायेगा।

आगनबाड़ी केंद्र के बच्चे होंगे सम्मानित*

 कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों को 200 किट्स भी दिया जायेगा, जिसमें 100 किट्स विश्वविद्यालय एवं 100 किट्स सोनभद्र जिलाधिकारी देंगे। साथ ही वाराणसी एवं सोनभद्र जिले की टॉप थ्री आंगनवाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित भी किया जायेगा। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा वाराणसी जिले के पांच गांवों के प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, इंटर कालेज में आयोजित चित्रकला, कहानी कथन एवं भाषण प्रतियोगिता के 36 विजेताओं को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

ये होंगे मुख्य अतिथि*

कुलपति प्रोफेसर एके त्यागी ने बताया कि 46वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ आनन्दी बेन पटेल करेंगी। वहीं, मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के सीएमडी आरके त्यागी होंगे। अति विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी, राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार होंगी।

*मिलेगी 97 हजार से अधिक उपाधि*

स्नातक के 78196 (41474 छात्र एवं 36722 छात्राएं), स्नातकोत्तर के 19056 (5577 छात्र एवं 13479 छात्राएं) एवं पी-एच.डी के 98 (53 छात्र एवं 45 छात्राएं) छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। इस तरह स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध के कुल 97,350 में 47,104 छात्र एवं 50246 छात्राओं को उपाधियां दी जायेंगी।

18 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल*

कुलपति ने बताया- इस बार विश्वविद्यालय के 18 मेधावियों को गोल्ड मेडल मिलेगा। इसमें दो खिलाड़ियों किक बॉक्सिंग के विश्वविद्यालय के प्लेयर सौरभ कुमार यादव और कराटे की प्लेयर आकांक्षा वर्मा को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। 18 में से 12 पदक लड़कियों को इस बार मिले हैं और सिर्फ 6 पदक पर लड़कों ने कब्जा किया है। कुलपति ने कहा- लड़कियां बराबर आगे निकल रहीं हैं। इस बार भी लड़कियों की तादात ज्यादा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट