क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में नीबी ने डुघरा को 4 विकेट से हराया


कैमूर।। भभुआ प्रखंड क्षेत्र के हथियाबांध विद्यालय के समीप स्थित खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल  मुकाबला कैथी पंचायत के डुघरा एवं रतवार पंचायत के नीबी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नीबी ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।शुरुआत में डुघरा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर की खेल में 4 गेंद पहले ऑल आउट होकर महज 89 रन बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीबी की टीम ने दो ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। शानदार खेल प्रदर्शन के तहत मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के राधेकृष्ण यादव व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विजेता टीम के ही राजेश शर्मा को मिला।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।जिला पार्षद भीषण गर्मी के बीच खेल के अंत तक बने रहे और मैच का आनंद उठाया।मैच समाप्ति के बाद जिला पार्षद द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप व अन्य पुरस्कार सामग्रियां देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए जिला पार्षद ने कहा कि जीत और हार खेल का एक हिस्सा है, कभी भी खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर अभ्यास करने वाला खिलाड़ी ही जीवन में सफल होता है। एक खिलाड़ी को हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल की महत्ता भी बढ़ गई है।खेल में जॉब के अवसर हैं।उन्होंने आगे कहा कि रोहतास का रहने वाले आकाशदीप गांव से खेल शुरू कर देश के लिए खेल रहे हैं।उनके हौसलों व पक्का इरादों से देश का और क्षेत्र का नाम रौशन हो रहा है।बता दें कि अंपायर की भूमिका में दीपक कुमार व अभिषेक तिवारी तथा स्कोरर की भूमिका में रवि रंजन तिवारी ने टूर्नामेंट के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वहीं खेल के सफल आयोजन में अध्यक्ष ददन तिवारी,वार्ड सदस्य सह सचिव सुनील कुमार यादव, जयप्रकाश यादव ,राजू ,विशाल ,शुभम तिवारी गोविंद ,लालू यादव ,छोटू यादव ने सराहनीय योगदान निभाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट