
अस्थायी कुर्बानी सेंटरों पर पालिका आयुक्त का दौरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 16, 2024
- 367 views
आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया आदेश
भिवंडी। शहर में बकरीद का त्योहार बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। पालिका प्रशासन द्वारा शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में 56 अस्थायी कुर्बानी सेंटर का निर्माण कराया गया है। भिवंडी महानगर पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने अपने दल बल के साथ इन कुर्बानी सेंटरों का निरीक्षण किया। इस मौके पालिका के सभी प्रमुख अधिकारी गण मौजूद थे।
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत आरिफ गार्डेन के पीछे बने अस्थायी कुर्बानी सेंटर, फंडोले नगर, अमजदिया मदरसा,सुन्नी जामा मजिद गैबीनगर, गुलशन मदीना मस्जिद,सिराजुनूल मदरसा अंसार अमोल, नूरानी मस्जिद प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत इस्लामपुरा उर्दू रोड,अप्सरा होटल के पास प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत शास्त्रीनगर नाचन कंपाउंड होटल के पीछे, प्रभाग समिति क्रमांक चार के आजमी नगर टीपू सुल्तान चौक, समरू बाग मैदान आदि अस्थायी कुर्बानी सेंटर का निरीक्षण किया और सेंटर पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने,पानी की आपूर्ति, कीटाणुनाशक का छिड़काव करने, कुर्बानी के लिए जानवरों को निर्धारित अस्थायी कुर्बानी केंद्र पर ही लाने अन्य किसी स्थान पर कुर्बानी नहीं करने के निर्देश दिये है। पालिका आयुक्त ने ईदगाह स्लॉटर हाउस का भी दौरा किया और बड़े जानवरों की कुर्बानी के बाद जानवरों के अंगों और अपशिष्टों को उचित गड्ढों में दफनाने के लिए निर्देश दिए है। कुर्बानी सेंटर पर कीट नाशक पाउडर का छिड़काव करने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने और अगले तीन दिनों तक क्षेत्र में कोई असुविधा ना हो इसके लिए पालिका के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है।
रिपोर्टर