विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया योग दिवस


रामगढ़: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर बंदीपुर  रामगढ़ के प्रांगण में प्रधानाचार्य राजीव रंजन दुबे के नेत्रत्व में भैया/बहनों , आचार्यों , समिति परिवार, एवम अभिभावको ने जमकर योग किया । वही मौजुद सभी भैया बहनों सहित सभी लोगों को योग का महत्व के बारे में बताया गया वहीं सूर्य नमस्कार चक्रासन इत्यादी योग के बारे में बताया गया और योग सेआदमी निरोग और स्वस्थ रहता विभिन्न  प्रकार के योगासन और योग क्रिया का अभ्यास करवाएं आसान, प्राणायाम भी योग प्रमुख कृष्णालता कुमारी के द्वारा कराया गया जो स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है।विद्यालय परिवार ने करें योग रहे नीरोग का संदेश देने का कार्य किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट