142 बोतल विदेशी शराब के संग कारोबारी गिरफ्तार

स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर प्लास्टिक के बोरे में छुपाकर शराब ले जा रहा था कारोबारी- 

तरियानी प्रखंड संवाददाता कन्हैया कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर--- शराब माफिया पर अंकुश लगाने के लिए शिवहर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है,वही गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार के सुबह शहर के बीचो-बीच पेट्रोलपंप व जीरो माइल के बीच नगर थाना पुलिस के टीम द्वारा के वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान  श्यामपुर भट्ठहा थाना क्षेत्र के बीरा छपरा निवासी नंदू साह के पुत्र सुधीर कुमार को 180 एमएल का 142 बोतल विदेशी 8 पीएम फ्रूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए नगर थाना अध्यक्ष सह- इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार प्लास्टिक के दो पूरे में विदेशी शराब लेकर जा रहा है इस दौरान नगर थाना पुलिस पहुंचकर मौके पर ही कारोबारी को दबोच कर अपने हिरासत में ले लिया।

मौके पर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह व एसआई शची कुमारी मौजूद।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट