आरपीएफ़ सासाराम ने एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार


 

जिला ब्यूरो चीफ रोहतास सुनील कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास-- वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर  निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार के नेतृत्व में सासाराम रेलवे स्टेशन पर गठित टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के उप निरीक्षक डी एस राणावत साथ आरक्षी रामविशाल यादव व आरक्षी पंकज कुमार सिंह सभी सासाराम स्टेशन पर गस्त चेकिंग व आपराधिक निगरानी के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग लेकर प्लेटफार्म संख्या 04 के पूर्वी छोर पर अकेला बैठा हुआ देखा गया। जिस पर संदेह होने पर उसके तरफ बढ़ने लगे तो अपने तरफ आता देख उक्त व्यक्ति भागने लगा। जिसे दौड़कर प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर ही घेरकर पकड़ लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता रिमेन अंसारी उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र निजाम अंसारी निवासी ग्राम तुनूदांग, मोहल्ला हर हर टोला, पोस्ट लोहरसी , थाना पिपराहाड़ ,जिला पलामू (झारखंड) बताया। बाद भागने का कारण पुछने पर उसने बताया कि मेरे पास पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा है। जिस कारण पकड़े जाने के भय से भाग रहा था। तत्पश्चात उक्त मामला एनडीपीएस एक्ट का बनता पाकर पकड़े गए व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराते हुए आरपीएफ कब्जा लिया गया।बाद उक्त व्यक्ति की अनुमति के उपरांत नियमानुसार उपस्थित गवाहों के समक्ष उसके ब्लू रंग के बैग की तलाशी लेने पर पांच अदद प्लास्टिक की पन्नी में रखा हरा पत्ता का जो गांजा जैसा महक दे रहा था पाया गया। जिसको मौके पर ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू लाकर पांचों प्लास्टिक पन्नी में रखा गांजा का वजन किया गया तो प्रत्येक प्लास्टिक की पन्नी में लगभग 955 ग्राम गांजा जिनका कुल वजन 4.475 किलो ग्राम हुआ। बाद आगे पूछताछ में उक्त व्यक्ति के द्वारा बताया कि वह उक्त अवैध गांजा को पलामू से लेकर ट्रेन बदल बदल कर जयपुर लेकर जा रहा था। उसी क्रम में सासाराम स्टेशन पर किसी अन्य गाड़ी से जयपुर लेकर जाता लेकिन पकड़ा गया साथ ही बताया कि जयपुर जाकर फेरी लगाकर अज्ञात व्यक्तियों को बेच देना बताया गया। बाद हमराह गवाहन के समक्ष समय जप्ती सूची के नियमों का पालन करते हुए विधिवत तलाशी सह जप्ती सूची बनाई गई। बाद उक्त आरोपी को उसके एनडीपीएस के अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तारी प्रपत्र तैयार कर कब्जा आरपीएफ लिया गया। बाद बरामद गांजा व गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु मय कागजात जीआरपी थाना सासाराम लेकर आए। जहां राजकीय रेल पुलिस सासाराम द्वारा कांड एनडीपीएस एक्ट  विरुद्ध निमेन अंसारी दर्ज कर जांच का भार अवर निरीक्षक विशेश्वर शर्मा को सुपुर्द किया गया।

बरामद गांजा की अनुमानित कीमत ₹ 50000/- आंकी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट