
कक्षा 3 के छात्रों की उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं करने पर प्रधानाध्यापक को लगाई डांट फटकार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 03, 2024
- 128 views
कैमुर बिहार । कैमूर के जिला अधिकारी सावन कुमार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय जदुपुर का औचक निरीक्षण किया गया और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी पाँच शिक्षक उपस्थित पाए गए ।निरीक्षण के क्रम में कक्षा 3 के छात्रों की उपस्थित 10:33 तक उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं की गई थी। इसके लिए प्रधानाध्यापक को डांट फटकार लगायी गई। पेय जल हेतु विद्यालय में सिर्फ़ एक चापाकल है। शौचालय की स्थिति काफ़ी ख़राब है। प्रधानाध्यापक सीता राम का कार्यकलाप संतोषजनक नहीं पाया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल प्रधानाध्यापक का पद वरीय शिक्षक को दे।
रिपोर्टर