
कैमूर जिला के बीएलओ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 11, 2025
- 92 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर -- जिला अंतर्गत स्थानीय लिच्छवी भवन में आज 205- भभुआ एवं 206- चैनपुर विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी चुनावों की तैयारियों के तहत बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराना था। प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची का शुद्धिकरण, नए मतदाताओं का नामांकन, वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग, एवं ईआरओ नेट प्रणाली की जानकारी दी गई। साथ ही बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने बीएलओ को प्रभावी कार्य निष्पादन हेतु प्रेरित किया एवं चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का समापन सभी बीएलओ को प्रशिक्षण सामग्री वितरित कर एवं उनके प्रश्नों के समाधान के साथ किया गया।
रिपोर्टर