सारिया से लोड़ ट्रेलर को पत्रकारों ने रोका

ड्राइवर से 15 लाख की मांग। केस दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी के राजनोली नाका पर भोर में सरिया लोडेड दो ट्रेलर गाडियों को रोक कर तथाकथित छह पत्रकारों ने ड्राइवर से 15 लाख रूपये की मांग करने की घटना घटित हुई है। ड्राइवरों द्वारा पैसा नहीं देने पर गाड़ी पर कार्रवाई करने के लिए धमकी भी दी है। ट्रेलर ड्राइवर ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस थाने में केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में तथाकथित पत्रकार संजय तिवारी, हरेंद्र गौतम,प्रवीण जाधव, बाबू शेख अन्य दो के खिलाफ बीएन एस 2023 के कलम 308(2),126(2),3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ट्रेलर ड्राइवर राजू राजकरण गुजर ने शिकायत दर्ज कराया है कि अपने साथी ट्रेलर ड्राइवर के साथ पनवेल से सरिया लोड़कर भिवंडी, राजनोली नाके के रास्ते जयपुर राजस्थान जा रहे थे। किन्तु कल सुबह साढ़े पांच बजे के दरमियान भिवंडी बायपास राजनोली नाका, उड़ान पुल के नीचे पत्रकार प्रवीण जाधव, बाबु शेख, संजय तिवारी, हरेंद्र गौतम व दो लोगों ने जबरन ट्रेलर को रोक लिया और कहने लगे की वह सब पत्रकार है अगर तुम दोनों को माल लेकर जाना है तो 15 लाख रूपये देना पड़ेगा। पैसा नहीं देने पर दोनों ट्रेलरों पर कार्रवाई करने की धमकी दी। कोनगांव पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर की शिकायत पर तथाकथित छह पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस दोडके कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट