टेंपों सहित 38 लाख का गुटखा बरामद

भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी। शहर व आसपास ग्रामीण परिसर में प्रतिबंधित गुटखा,सुगंधित सुपारी,तंबाकू की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है। पुलिस प्रशासन के आलावा एफडीए विभाग आऐ दिन छापेमारी कर लाखों रूपये कीमत के गुटखा जब्त करती रही है। इसके बावजूद शहर में अवैध रूप से प्रतिबिंबित गुटखा व तंबाकू बिक्री पर अंकुश नहीं लग सका है। इसी क्रम में भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस यूनिट -2 के पुलिस अधिकारियों ने बागे फिरदौस मस्जिद के पीछे एक फ्लैट में छापा मारकर टेंपों सहित 38 लाख 26 हजार 900 रूपये कीमत के प्रतिबंधित बिमल, केतन, एस.ए.के. व सिग्नेचर आदि ब्रांडेड गुटका और तंबाकू जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। निजामपुरा पुलिस ने क्राइम ब्रांच पुलिस के पुलिस सिपाही सागर अशोक सुरलकर की शिकायत पर जावद होटल के पास रहने वाले मोहम्मद असलम अनवर मंसूरी व फजल अपार्टमेंट निवासी अब्दुला इसाउद्दीन खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारियों को एक मुखबिर द्वारा गुप्त जानकारी मिली थी कि बागे फिरदौस मस्जिद के पीछे बड़ी मात्रा में गुटखा की बिक्री की जाती है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने जाल बिछाकर टेपों में भरकर मोहम्मद असलम अन्वर मंसूरी लाया गया विभिन्न कंपनियों के प्रतिबंधित गुटखा की एक बड़ी खेप पकड़ ली। जब्त किये गये माल की कीमत टेंपों सहित गुटखा की कुल कीमत 38,26,900 रूपये है। अब्दुला इसाउद्दीन खान व तौसिफ खान इसकी बिक्री किया करते थे। निजामपुरा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास सूर्यवंशी कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट