5 अगस्त को होगा भिवंडी महानगर पालिका का लोकशाही दिन

भिवंडी। प्रत्येक मास के पहले सोमवार के दिन होने वाली भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका का अगला लोकशाही दिन 5 अगस्त 2024 को होने जा रहा है। शासनादेश के निर्देशानुसार महानगर पालिका स्तर पर लोकशाही दिवस के दिन नागरिकों के निवेदन स्वीकार नहीं की जाते है। इसके लिए नागरिकों को लोकशाही दिन के 15 दिन पूर्व निवेदन की तीन प्रति कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अगला लोकशाही दिवस 5 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे महानगर पालिका मुख्यालय के तीसरे मंजिल पर स्थित आयुक्त सभागृह हाल में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए नागरिक अपनी शिकायतें / निवेदन 19 जुलाई 2024 से पहले महानगर पालिका के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जमा करवा दे। परन्तु ध्यान रहे कि आवेदन जमा करने के समय प्रत्येक आवेदन के साथ फॉर्म 1(बी) की तीन प्रतियां जमा करनी होगी। जिसका फार्म सूचना और जनसंपर्क विभाग में उपलब्ध है। आवेदकों को एक आवेदन में केवल एक शिकायत दर्ज करनी होगी। एक से अधिक शिकायत वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके आलावा विभिन्न न्यायालयों सहित लोक आयुक्तों के पास प्रलांबित शिकायतें,सूचना का अधिकार सेल के तहत आने वाले मामले और संस्था व राजनीतिक दलो के लेटरहेड पर आवेदन या शिकायतें स्वीकार नहीं की जाएंगी। इस प्रकार की जानकारी पालिका के माहिती व जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद दिवाकर पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट