एक दिन में चार वाहन चोरी

भिवंडी‌। भिवंडी में एक बार फिर वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसी क्रम में नारपोली पुलिस थाने सीमा अंर्तगत एक दिन में तीन दो चाकिया और एक ऑटो रिक्शा चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ वाहन चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मानकोली के रहने वाले लक्ष्मण मोहन गव्हाणे की होंडा एक्टिवा मोटरसाइकिल को उड़ान पुल के नीचे से अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है।हनुमान नगर कामत घर के रहने वाले प्रवीण तालुकदार मिश्रा की 45 हजार कीमत के सुजुकी कंपनी की एक्सेस 125 स्कूटर को अज्ञात चोर ने दापोड़ा रोड, पारस नाथ कंपाउंड से चोरी की है। कूर्रियर सर्विस करने वाले ठाणे निवासी जीवन भाई गोवर्धन भाई जोशी की मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने नागेश्वर कंपाउंड, पूर्णा गांच से चोरी कर किया है और जय मातादी कंपाउंड,काल्हेर के रहने वाले मो. हुसैन शराफत खान की 45 हजार कीमत की ऑटो रिक्शा को उसके रहते बिल्डिंग के पार्किंग से अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 303 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट