सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौंत पति जख्मी

भिवंडी। भिवंडी शहर के वंजारपट्टी नाका स्थित उड़ान पुल पर कल दोपहर के दरमियान अज्ञात वाहन ने एक एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण एक्टिवा पर बैठी महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत व उसका पति गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना घटित हुई है। निजामपुरा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जैतून पुरा मंगल बाज़ार स्लैब के रहने वाले शहबाज मुमताज अंसारी व उनकी पत्नी तहसीन शहबाज अंसारी दोनों एक्टिवा से वाडा जा रहे थे। भिवंडी के वंजार पट्टी नाका स्थित उड़ान पर अज्ञात वाहन ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी जिसके कारण शहबाज से एक्टिवा से संतुलन खो दिया  और बीच सड़क पर एक्टिवा लेकर गिर पड़ा।‌इस दरमियान अज्ञात वाहन तहसीन अंसारी को रौदते हुए निकल गया। जिसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वही पर शहबाज मुमताज अंसारी गंभीर रूओ से जख्मी हुए हैं। जख्मी के भाई आबिद मुमताज अंसारी ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अमित गाते कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट