
पालिका के लावारिस पड़े कोव्हिड अस्पताल में चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 11, 2024
- 389 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन ने कोव्हिड काल के दरमियान करोड़ों रूपये खर्चकर स्वं परशुराम टावरे स्टेडियम अंर्तगत स्थित खुदा बक्श हाॅल को कोव्हिड अस्पताल बनाया था। कोव्हिड काल के दरमियान यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैंस था किन्तु कोव्हिड काल के बाद लावारिस हालात में पड़ा है। इस लावारिस अस्पताल में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर एसी,काॅपर लाइन, बैटरी आदि सामग्री चोरी कर ली है। पालिका के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी आसिफ फारूख अंसारी की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोर ने 3 जून से 9 जुलाई के दरमियान खुदा बक्श हाॅल कोव्हिड अस्पताल के पीछे का मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ कर प्रवेश किया और अस्पताल में लगे 14 एसी,29 सेलिंग फैन, एल ईडी टीवी,एक इनवार्टर,दो बैटरी, सेंट्रल ओटू काॅपर पाईप लाइन कुल 73,900 रूपये कीमत के सामग्री चोरी कर ली है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बी.एन.एस. कलम 331(3),331(4),305(अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वाय.एम.गायकर कर रहे है।
रिपोर्टर