ट्रेन से मृत्य हुए युवक के परिजनों को जिप सदस्य लल्लू सिंह ने बधाया ढाढस

कैमूर।।  भभुआ प्रखंड के सीतमपुरा गांव में बीते दिनों 28 वर्षीय बिहारी बिन्द पिता शिव कुमार बिंद युवक नामक की मौत हो गई। मृतक युवा के घर जाकर साहस देने पहुंचे। भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि 28 वर्षीय बिहारी बिन्द काफी गरीब व्यक्ति थे जो रोजी रोजगार के चक्कर में कमाने के लिए मुंबई जा रहे थे जिनकी बीच रास्ते में ही मध्य प्रदेश में ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो ग।ई मृतक युवक के दो बच्चे और बच्चियों एवं पिता के चले जाने से रो रो कर बुरा हाल है। वह परिवार सदमे में है ऐसे में इनको साहस और हौसला देने के लिए आया हूं मैं सरकार से मृतक के आश्रितों को मुआवजा की मांग करता हूं। मृतका के पिता शिव कुमार बिंद को हिम्मत बढ़ाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वही मौके पर गांव के वार्ड  रमेश बिंद, बाली बिन्द शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट