
शहर के कई क्षेत्रों में भारी जल जमाव
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 15, 2024
- 403 views
पालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का कोई उपाय नहीं
बाढ़ग्रस्त इलाकों में खाने का वितरण
भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका सीमा अंर्तगत बहने वाली कामवारी नदी के तटीय इलाके नदी नाका म्हाडा कालोनी, इदगाह, शिवाजी चौक पर तीन से चार फुट तक पानी भरा हैं। नदी से जुड़ने वाले मुख्य नालों के मुहाने पानी से भरने से तीनबत्ती मार्केट,काकूबाई चाल, कल्याण नाका, चविद्रा, शिवाजी चौक आदि इलाके जल मग्न है। भारी बरसात ने शहर में तबाही मचाकर रखी है। पालिका के आपदा प्रबंधन विभाग का बाढग्रस्त इलाकों में सुरक्षा संबंधी कोई प्रबंध नहीं है और ना ही जीवन रक्षक टीम की नियुक्ति की गई है। जिसको लेकर नागरिकों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। शहर के निचले इलाके में मकानों में पानी घुसने के कारण नागरिकों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने कल देर रात म्हाडा कालोनी व काकूबाई चाल में राहत के नाम पर खाने का पैकेट वितरण कराया। पैकेट की मात्रा कम होने के कारण अधिकांश नागरिकों को भूखा सोना पड़ा।
बतादें कि पिछले तीन दिनों से शहर में लगातार बरसात हो रही है। तीन बत्ती सब्जी मार्केट की दुकानों में चार फुट तक पानी भर गया। जिससे सब्जी विक्रेताओं को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी सब्जी मार्केट के नीचे मुख्य नाला है। जिसकी सफाई ना होने से प्रत्येक साल बाढ़ जैसी स्थिति पैदा करता है। कामवारी नदी का जल स्तर बढ़ने से नाले मुख्य मुहाना पानी से भर जाता है। जिसके कारण नदी का पानी और बरसात का पानी निचले हिस्से को डूबा देता है। शिवाजी चौक, नझराना और सब्जी मार्केट में पूरी तरह से जल मग्न थे। इसी गंदे पानी में लोगों को चल कर आना जाना पड़ा और बच्चे पानी में खेल रहे थे। किन्तु ताजूब की बात थी पालिका प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया गया था।
रिपोर्टर