भगवानपुर बाजार के सड़क किनारे अचेतावस्था में पड़े युवक को उठाकर 112 नंबर की पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

 संबाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट 


भगवानपुर(कैमूर)-- मंगलवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे भगवानपुर बाजार के सड़क किनारे अचेतावस्था में पड़े एक युवक को 112 नंबर की पुलिस ने गोबरछ गांव निवासी सुनील पांडेय के सहयोग से उठाकर उसे प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार द्वारा उपचार के माध्यम से वेहोशी की हालत में पड़े युवक को सामान्य स्थिति में लाने की प्रक्रिया जारी थी। खास बात यह है कि अचेतावस्था में पड़े युवक के हाथ में एक सिरिंज तथा इंजेक्शन का एक सीशी था। जिससे कयास लगाया जा रहा था कि इंजेक्शन के माध्यम से हीं उक्त युवक ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया है। डॉ संजीव कुमार ने बताया कि युवक का कुछ हद तक बीपी डाउन है, हो ना हो युवक द्वारा इंजेक्शन के माध्यम से ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया है। खबर लिखे जाने तक युवक का नाम और पता ज्ञात नहीं हो सका था। उसके पास एक झोला था, जिसमें कुछ दस्तावेज एवं मोबाइल नंबर वाले छोटे-छोटे डायरी थें। जिसके आधार पर 112 नंबर की पुलिस द्वारा अचेतावस्था में पड़े युवक के पहचान करने की कोशिश की जा रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट