
मजदूर दिवस पर गमछा देकर मजदूरों का सम्मान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 01, 2025
- 85 views
रोहतास ।अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन "कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच" द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। इलाके के मेहनतकश मजदूर भाइयों को संगठन की ओर से सम्मानस्वरूप गमछा भेंट किया गया, जिस पर संस्था का नाम अंकित था। यह सम्मान न सिर्फ उनके परिश्रम के प्रति आभार का प्रतीक था, बल्कि समाज के प्रति उनके योगदान को पहचान देने का एक सशक्त प्रयास भी।
कार्यक्रम के दौरान मजदूरों के स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने श्रमिकों का निःशुल्क परीक्षण किया। डॉक्टर आशीष कुमार व डॉ ज्योतिष कुमार स्वयं मौके पर उपस्थित होकर सेवाएं दिए, उपस्थित जनसमूह ने प्रसन्नता व्यक्त की।
पिछले कुछ वर्षों में "कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच" ने मेडिकल कैंप तथा मजदूर बंधुओ के बीच उपहार सामग्री वितरण जैसे कार्यों के माध्यम से समाज के वंचित तबकों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
आज के इस आयोजन में जिला प्रभारी डी.एन. सिंह, प्रवीण जी, रविकांत सिंह, रवि शेखर सिंह, राधेश्याम सिंह, सोनू कुशवाहा, प्रदीप कुमार, ददन सिंह, नरेंद्र कुमार मेहता , अमरावती देवी, रीना कुमारी, ललिता देवी एवं कैमूर से पधारे प्रदीप मुखिया जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाया।
मजदूरों के हक और सम्मान की यह पहल निश्चित रूप से समाज को एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करती है।
रिपोर्टर