
जातीय जनगणना की नेताओं में क्रेडिट लेने की मची होड़
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 01, 2025
- 45 views
रोहतास।संसद में जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाई गई आवाज के बाद पीएम की जातीय जनगणना की घोषणा हुई तो विभिन्न दलों के लोगों ने अपनी उपलब्धि बताने में लगे हुए हैं।
इसी कड़ी में सासाराम पहुंचे एनडीए के घटक दल के आरएलएम प्रमुख सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी पीछे नहीं रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आर एल एम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी शिविर में जाति जनगणना तथा बढ़ी जनसंख्या के आधार पर लोकसभा विधानसभा परिसिमन को लेकर प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना की मांग पूरी कर दी, लेकिन लोकसभा विधानसभा परिसीमन के मांग को लेकर आरएमएल किसी स्तर तक जाएगी।
जिसकी शुरुआत रोहतास जिला के बिक्रमगंज से किया जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रोहतास जिला के बिक्रमगंज में 25 मई को*संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली* से वातावरण बनाने का कार्य किया जाएगा, जो दूसरी रैली मुजफ्फरपुर में भी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में क्यों नहीं जातीय जनगणना कराया।
प्रधानमंत्री और जनता की जाति जनगणना जीत है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अंग्रेज के शासनकाल में हिंदी राज्यों में बिहार झारखंड उड़ीसा बंगाल के लोग अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने में व्यस्त थे शिक्षा में भी काफी विस्तार नहीं हुआ था।
दक्षिण के कुछ राज्यों ने लोकसभा और विधानसभा परिसीमन का विरोध कर रहे हैं।
लेकिन लोकसभा विधानसभा बढ़ती जनसंख्या पर परिसमन को लेकर पूरी तरह से वातावरण बनाया जाएगा।
सासाराम में आज आरएमएल प्रमुख सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे।
जहां महासचिव सह मिडिया प्रभारी विशाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इसी दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की घोषणा को लेकर राहुल गांधी द्बारा संसद में उठाई गई आवाज़ पर पूछे गए मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई थी।
रिपोर्टर