
श्रमिकों ने पीएम मोदी के चारा श्रम संहिता कानून का किया विरोध
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 01, 2025
- 6 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम पायलट धाम परिसर में आज श्रम दिवस के मौके पर विजय दिवस मनाते हुए श्रमिकों ने पीएम मोदी के चार श्रम सहीता कानून का विरोध करते हुए इसे खारिज करने की मांग उठाई।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन तथा अन्य ट्रेड यूनियन ने संयुक्त रूप से सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पायलट धाम सासाराम के सभागार में किया।
राजद जिला महासचिव जयशंकर शर्मा तथा ट्रेड यूनियन प्रभारी अशोक बैठा के मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजद के जिला महासचिव जयशंकर शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस आज विजय दिवस के मौके पर मनाया जा रहा है, मजदूरों को सम्मान मिले इसके लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी किया गया।
ट्रेड यूनियन प्रभारी अशोक बैठा ने कहा कि मजदूरों की हक हकूक लिए वह हमेशा खड़े रहते हैं, अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस आज विजय दिवस के रूप में श्रमिकों की मौजूदगी में मनाया गया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के चार श्रम संहिता कानून को विरोध किया गया यह कानून मजदूरों के हीत में नहीं होने से इसे रद्द करने के लिए रणनीति भी बनाई।
उन्होंने कहा कि 139 वां अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को विजय दिवस के रूप में मजदूरों के हक हकूक के लिए मनाया गया।
रिपोर्टर