गोदाम में अतिक्रमण करने वाले छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी। गोदाम से सटे गोदाम पर कब्जा करने वाले छह लोगों के खिलाफ गोदाम मालिक ने नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक मुंबई में रहने वाले मेहुल शाह का काल्हेर रेतीबंदर रोड पर एक गोदाम है। इस गोदाम को उन्होंने अॅकर कंज्यूमर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड को भाड़े पर दिया था और गोदाम का आधा हिस्सा लकड़ी प्लाई से पार्टीशन कर दिया था। किन्तु गोदाम किरायेदार संजय दामजी शाह, करण संजय शाह,चंद्रेश लालजीभाई गंगर,शचीकुमार नंदलाल अदलजा, नीरव शचीकुमार अदलजा ने गोदाम मालिक से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए प्लाई का पार्टीशन तोड़ कर कब्जा कर लिया और 2014 से इसे इस्तेमाल कर रहे है। इस मामले में मेहुल शाह द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट