भिवंडी कांग्रेस पार्टी का पालिका प्रशासन के खिलाफ जन आक्रोश आन्दोलन

सड़कों की मरम्मत व साफ सफाई करवाने की मांग

भिवंडी पालिका कमिश्नर मुर्दाबाद के लगे नारे

भिवंडी। भिवंडी शहर की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर भिवंडी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने आज पालिका मुख्यालय का घेराव किया और आयुक्त से खराब सड़कों की मरम्मत करवाने, शहर में साफ सफाई करवाने की मांग की। वही पर आन्दोलन कारियों ने पालिका आयुक्त अजय वैद्य के खिलाफ भी नारेबाजी की है। यह आन्दोलन नदीनाका मेट्रो होटल के सामने से भिवंडी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट रशीद ताहिर मोमिन  के नेतृत्व में निकाला गया था जो वंजारपट्टी नाका, भिवंडी एसटी बस डिपों होते हुए पालिका मुख्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचा था। शहर की अधिकांश सड़कें की आज दशा दयनीय है। जिस पर चलना जानलेवा साबित हो रहा है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे है। बच्चों को स्कूल जाने में इन्हें गड्ढों में होकर जाना पड़ता है। सड़कें खस्ताहाल होने के कारण यातायात जाम की समस्या भी पैदा हो रही है। नाली व गटर की सफाई ना होने से बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिसके कारण सड़क पर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। प्रशासन इन गड्ढों को केवल मिट्टी पत्थर डालकर मरम्मत करवा रही है। जिसके कारण सड़क पर और गंदगी, मिट्टी फैल रही है। आन्दोलन कारियों ने पालिका कमिश्नर मुर्दाबाद के भी नारे लगाऐ तथा सड़क मरम्मत कर रहे ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक व भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट