
6 वर्षीय बालक की हत्या आरोपी संभाजीनगर से गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 27, 2024
- 855 views
भिवंडी। तालुका के हाइवे दिवे गांव स्थित एक रहिवासी इमारत में रहने वाले बालक सुधीर विष्णु पवार (6) की गला दबाकर हत्या करने के मामले में नारपोली पुलिस ने उसके ही रिश्तेदार को कन्नड़ जिले के संभाजीनगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया की मृतक सुधीर पवार अपने माता-पिता, बहन व आरोपी रिश्तेदार अमोल चव्हाण (22) के साथ हाइवे दिवे गांव की एक रहिवासी इमारत के दूसरे मंजिल पर रहता था। आरोपी अमोल चव्हाण की मृतक के बड़ी बहन पर गंदी निगाह थी। जुलाई 21 को आरोपी चव्हाण ने छत पर उसकी बड़ी बहन से छेड़छाड़ किया। इस घटना को मृत बालक सुधीर ने देख लिया था और कहा की इस घटना को वह अपने माता- पिता को बता देगा। जिसके कारण अमोल चव्हाण ने इमारत के छत पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और बेहोश होने का नाटक कर इलाज के लिए सुधीर को कलवा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डाॅक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया और शव विच्छेदन के लिए भेज दिया था। कलवा पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था किन्तु पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आने पर नारपोली पुलिस ने हत्या के धाराओं के तहत केस दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुटी थी। इस घटना के बाद से लापता चल रहे रिश्तेदार अमोल चव्हाण को खोजना शुरू किया। पुलिस टीम उसकी तलाश में कन्नड़ जिले के संभाजीनगर में दाखिल हुई और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अमोल चव्हाण ने सुधीर की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।
रिपोर्टर