स्व.एम.जे.पंडित चैरिटबल ट्रस्ट व यशोदा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कवि सम्मेलन और मुशायरा सम्पन्न
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jul 30, 2024
- 103 views
कल्याण : कल्याण के सोनावणे कॉलेज में स्व.एम.जे.पंडित चैरिटबल ट्रस्ट और यशोदा चैरिटेबल ट्रस्ट कल्याण द्वारा के.डी.कॉलेज कल्याण के प्रिंसिपल और डायरेक्टर डॉ सुनील शर्मा की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर प्रदीप लालजानी,डॉ रजनीकांत मिश्रा, डॉ.संगीता शर्मा,अफसर दकनी, ओमप्रकाश पांडेय नमन, करीमुद्दीन सिद्धार्थनगरी ने कविता और ग़ज़ल पाठ करके उपस्थित स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर कल्याण के महमदिया स्कूल के संचालक सुप्रसिद्ध समाजसेवक साद काज़ी का उनके विभिन्न समाज सेवाओं के लिए प्राप्त डॉक्टरेट पदवी के लिये विशेष सम्मान किया गया। कवि सम्मेलन और मुशायरा का संचालन सोनावणे कॉलेज के संस्थापक और मानद सचिव सुप्रसिद्ध कवि गीतकार ग़ज़लकार डॉ विजय पंडित ने किया। इस कार्यक्रम के निमंत्रक रिटेंल मर्चेंट असोसिएशन के अध्यक्ष हृदय पंडित, सोनावणे कॉलेज के ट्रस्टी श्रीचंद केसवानी और सुनील कुकरेजा ने इसे यशस्वी बनाने में विशेष परिश्रम लिया और उपस्थित सभी मान्यवरों के साथ सहभोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
रिपोर्टर