
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ड्रग्स लेते हैं, टेस्ट होना चाहिए : कंगना रानौत
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 31, 2024
- 219 views
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कहा है कि जिस तरह की बदहवास बातें राहुल संसद में करते हैं, उसे देखते हुए उनका ड्रग्स टेस्ट होना चाहिए। या तो वह शराब के नशे या फिर ड्रग्स के नशे में संसद पहुंचते हैं।
कंगना का यह बयान तब आया जब संसद सत्र के छठे दिन सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की। राहुल ने कहा- हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है।
21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वह भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिह्न प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है।
आज चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं।
रिपोर्टर