
वार्ड 7 में बने उक्त प्याऊ का निरीक्षण करने पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 11, 2024
- 71 views
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर)-रामगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में बने उक्त प्याऊ का जल नहीं रहता है पीने योग्य। आपको बता दें की रामगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में बने उक्त प्याऊ का निर्माण लगभग 8 महीने पूर्व कराया गया था जिसकी लागत लगभग 5 लख रुपए बताई गई इसके बावजूद प्याऊ का जल नहीं रहता है पीने योग्य साथ ही प्याऊ के टिकाऊ ना होने से बड़ी ग्रामीणों की समस्या मौसम में हुए बदलाव के कारण तेज बारिश से प्याऊ का बोरिंग अंदर धसने के कारण बढ़ी ग्रामीणों की समस्या साथ ही वार्ड 7 की अगर हम बात करें तो प्रत्येक गली में लगा रहता है सड़कों पर नाले का गंदा पानी तथा बारिश में यह स्थिति बद से बत्तर देखी जा सकती है, बारिश में नल का पूरा गंदा पानी सड़कों पर जमने से रहता है लोगों का आवागमन बाधित साथ ही वार्ड 7 के सफाई पर ध्यान नहीं होने के कारण लगा रहता है चारों तरफ कूड़ा कचरा। जनप्रतिनिधि को केवल जेब भरने के अलावा कम लागत में ही कर देते हैं कोई भी कार्य साथ ही आदर्श बालिका विद्यालय के मुख्य सड़क से लेकर अंदर वार्ड 7 के साथ ही कुछ और अन्य वार्ड भी हैं जिनमें लगा रहता है हमेशा कूड़ा कचरा वह सड़कों पर नाले का पानी। सबसे अधिक समस्या आदर्श बालिका विद्यालय के मुख्य सड़क से शुरू होती है ,जहां हमेशा लगा रहता है गंदे नाले का पानी । इन सभी समस्याओं का किसी भी जनप्रतिनिधि पर कोई असर नहीं दिखता ना ही कोई प्रतिक्रिया की जा रही है। आज मौसम में अचानक परिवर्तन तथा तेज बारिश के कारण वार्ड साथ में बने उक्त प्याऊ का बोरिंग नीचे धस गया है तथा आसपास की मिट्टी भी अंदर जा चुकी है जहां गड्ढा बन चुका है बोरिंग के टिकाऊ ना होने के कारण पहुंचे रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार जिन्होंने किया उक्त प्याऊ का निरीक्षण, तथा निरीक्षण के बाद उन्होंने पाया कि बारिश के बजय से प्याऊ का जल काफी गंदा आ रहा है इस वजह से उन्होंने ठेकेदारों को उस जगह से प्याऊ हटाकर अन्यत्र जगह बनवाने की बात की। जिसे जल्द ही बनवाया भी किया जाएगा।
रिपोर्टर