दिल्ली की जनता पर किये हर जुल्म का हिसाब लेंगे : मनीष सिसोदिया

दिल्ली : मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को मेरा सम्बोधन |किया ये तानाशाही के ख़िलाफ़ एलान-ए-जंग है।

दिल्ली की जनता पर किए हर जुल्म का हिसाब लेंगे”मैं AAP के कार्यकर्ताओं का शुक्रगुज़ार हूं। जब मैं जेल में गया तो वहां मुझे एक छोटी सी कोठरी में रखा गया। वहां के सिपाहियों ने कहा कि हमें ऊपर से बहुत हिदायतें हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं जंतर-मंतर पर अख़बार पर सोया हूं। मैं, @ArvindKejriwal जी और @SanjayAzadSln जी वाराणसी में स्टेशन पर सोते थे। मैं AAP के एक-एक कार्यकर्ता को सलाम करता हूं कि आप लोग BJP के लाठी-डंडों से डरे नहीं और उनके दबाव और धमकियों से टूटे नहीं। मैं आप सभी को सलाम करता हूं।

सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले का साथ भगवान देता है।मैं 17 महीने तक जेल में रहा और तमाम साज़िशों से लड़ते हुए बजरंगबली जी के आशीर्वाद से आपके बीच में हूं। आज मंदिर में पुजारी जी ने सफल होने का आशीर्वाद दिया। मैंने उनसे कहा कि हमारे लिये दिल्ली के एक-एक बच्चे के लिए शानदार स्कूल बनाना ही सफलता का मंत्र है। हमारे असली सारथी @ArvindKejriwal जी अभी जेल में बंद हैं। उनके ऊपर बजरंगबली जी की बहुत कृपा है, वह जल्द ही बाहर होंगे। मेरे ऊपर बजरंगबली जी के साथ-साथ बाबा साहेब के संविधान की बहुत कृपा हुई। आज मैं उनके द्वारा लिखे हुए संविधान की ताक़त की वजह से बचकर आया हूं।


*भ्रष्टाचार का एक ही काल - केजरीवाल।*

ED-CBI का ताना बाना केवल @ArvindKejriwal जी के कामों को रोकने के लिए बुना गया है। अरविंद केजरीवाल जी का नाम आज ईमानदारी का पर्याय बन गया है। उनकी छवि को बिगाड़ने के लिए यह साज़िश रची गई है। 

हमारे देश की बेटी विनेश ने दुनियाभर में हमारा मान बढ़ाया। वह जंतर-मंतर पर खड़े होकर कहती है कि BJP के सांसद ने हमें छेड़ा है तो केंद्र सरकार उस सांसद को गिरफ़्तार तक नहीं करती। इसके उलट सोशल मीडिया पर उस बेटी को ट्रोल किया जाता है। यह तानाशाही नहीं है तो और क्या है? आज उस बेटी के साथ जो हुआ है, वह बहुत ग़लत हुआ है और सबको पता है कि यह किसने किया है। 

मैं सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ अपने वकील साथियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वकील साथी मेरे लिए भगवान स्वरूप हैं, जिन्होंने एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में धक्के खाए। आज मेरे सभी वकील साथियों ने मिलकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाया है और मैं आप सभी के बीच में हूं। अब जल्द ही मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी भी बीजेपी की साज़िशों को परास्त करके बाहर आयेंगे।

“BJP कह रही थी, मनीष सिसोदिया जी को जमानत ही तो मिली है।ये सिर्फ़ जमानत नहीं मिली है, बल्कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ज़मानतें ज़ब्त करने का लाइसेंस मिला है।” सुनिए AAP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष @AapKaGopalRai जी की पूरी स्पीच।BJP वाले चंदे के धंधे से उजाड़ रहे हज़ारों परिवार।*

BJP वालों ने सैकड़ों ईमानदार व्यापारियों को झूठे केस लगाकर जेल में डाल दिया। उन्हें ED के झूठे केस में फंसा दिया। एक व्यापारी के जेल में जाने से हज़ारों परिवार तबाह हो जाते हैं। BJP वाले अपने चंदे के धंधे के लिए लाखों लोगों की नौकरियां खा रहे हैं। यह भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई नहीं बल्कि तानाशाही है।

अब तो दुश्मन भी इस बात को मानने लगा है कि 6 महीने, 17 महीने इनके नेता जेल में रहते हैं लेकिन फिर भी टूटते नहीं हैं, ये किस मिट्टी से बने हैं। हम इसलिए नहीं टूटते क्योंकि हम उस मिट्टी से बने हैं, जिसमें भगत सिंह के पसीने की बूँद गिरी थी, जिस मिट्टी में महात्मा गांधी जी को गोली मारी गई थी। मैं दिल्ली-हरियाणा और पूरे देश के लोगों से कहना चाहता हूँ कि तानाशाह के ख़िलाफ़ लड़ाई एक-एक आम आदमी को लड़नी होगी।

*ये तानाशाही नहीं है तो और क्या है?*

इन लोगों ने दिल्ली के सरकारी स्कूल के 10 हज़ार शिक्षकों का रातों-रात ट्रांसफ़र कर दिया, क्यों? क्योंकि इन्हें ट्रांसफ़र-पोस्टिंग का शौक़ है। 

इन लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड का पैसा रोका हुआ है। आपकी गलियों में सफ़ाई नहीं हो पा रही है क्योंकि बीजेपी ने इस काम का पैसा रोका हुआ है। यह तानाशाही नहीं है तो और क्या है?

हम भगत सिंह के चेले हैं, तुमसे डरने वाले नहीं हैं.*

BJP वालों के तोता-मैना कितने भी ताकतवर हों लेकिन बाबा साहेब के संविधान से ज़्यादा ताकतवर नहीं हैं। 

हम भगत सिंह के चेले हैं। हम इनकी तानाशाही, जेल और तोता-मैना से डरने वाले नहीं हैं।

BJP वालों को लगता था कि मनीष सिसोदिया को जेल में भेजकर दिल्ली की शिक्षा क्रांति को रोक देंगे।

मैं, आज एलान करता हूँ कि एक-एक गरीब को शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में लायेंगे।तुम, हमें जेल से डराते हो, हम तो जान देने के लिए तैयार हैं।

अगर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो देश के एक-एक बच्चे को शिक्षा देनी होगी।

अगर कोई कहता है कि वो बिना स्कूल बनाये, बच्चों को अच्छी शिक्षा दिये बिना, बिना अस्पताल बनाए और अच्छा इलाज दिये बिना देश को विकसित राष्ट्र बना लेगा तो वो जुमलेबाज़ ही हो सकता है, Visionary Leader नहीं हो सकता है।

जो NDA में नये-नये गये हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूँ, ये मत सोचना कि सिर्फ़ आम आदमी पार्टी के नेता ही जेल जाएँगे, नंबर उनका भी आएगा।अगर विपक्ष एकजुट होकर हुंकार भर देगा तो 24 घंटे के अंदर अरविंद केजरीवाल जी भी बाहर आ जाएँगे।

‘तानाशाही भारत छोड़ो’ के लिए हम सब को लड़ना होगा।

जो कानून दुनिया भर में ड्रग माफियाओं और आतंकवादियों के खिलाफ लगाए जा रहे हैं, वही कानून नेताओं, व्यापारियों, आम लोगों के खिलाफ लगाए जा रहे हैं और उन्हें लंबे समय तक जेल में रखा जा रहा है ताकि उन्हें जमानत भी न मिल सके। 

यह तानाशाही है। पूरे विपक्ष को एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा।

श्री संजय सिंह*

हमसे लड़ने की हिम्मत मत करना।

भाजपाइयों AAP के कार्यकर्ताओं से लड़ने की हिम्मत मत करना। तुम हमसे जीत नहीं पाओगे। 

भाजपाइयों की ट्रेनिंग अंग्रेजों से माफ़ी मांगने की हुई है और हमारी संघर्षों की हुई है।”संकल्प लो आगे बढ़ो जो भाजपाई आज @msisodia का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं

“सिर्फ़ जमानत ही तो हुई है” 

चुनाव में उनकी जमानत ज़ब्त कराकर कहना “सिर्फ़ जमानत ही तो ज़ब्त हुई है”

प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि आपने मनीष सिसोदिया जी को 17 महीने जेल में रखा, इन 17 महीनों में उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ना झेलनी पड़ी, उसका हिसाब कौन देगा?

BJP वाले कहते हैं कि @msisodia जी को जमानत ही तो मिली है। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूँ कि जब दिल्ली विधानसभा चुनावों का परिणाम आये और BJP वाले चिल्लाए कि ‘हमारी जमानत ज़ब्त हो गई।उन्हें तब यही कहना कि ‘जमानत ही तो ज़ब्त हुई है’

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट