रामपुर में बेजुबानों के लिए भगवान बने पशु चिकित्सक

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड  खरेन्दा में रोग से ग्रसित होकर 2 दिन से एक पशु गिर चुकी थी, तब पशु चिकित्सक योगेंद्र कुमार को सूचना दिया गया। सूचना मिलते  ही डॉक्टर योगेंद्र कुमार के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पशु का इलाज किया गया। इलाज के 5 घंटे बाद ही पशु की हालत में 50% सुधार दिखने लगा, यहां तक की जो पशु गिर चुकी थी वह खड़े होने की स्थिति में हो गई है। पशु की सुधार को देखते हुए पशु के स्वामी भारद्वाज बिन्द के द्वारा बताया गया, कि अब हमारे पशु के हालत में बहुत ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है और मैं डॉक्टर योगेंद्र कुमार को हमारे पशु और हमारे लिए भगवान के रूप में देख रहे हैं। क्योंकि  उसी पशु के सहारे हमारा रोजी रोजगार चलता है 2 दिन से लगातार पानी में रहने से ठंड लगने के कारण पशु का स्थिति खराब हो चुका था लेकिन डॉक्टर साहब योगेंद्र कुमार को सूचना दिया गया सूचना देने के 1 घंटे अंदर वह हमारे घर आकर हमारे पशु का बेहतर इलाज किया जो कि अब हमारे पशु खड़ा हो रही है ऐसे डॉक्टर को हम इंसान नहीं भगवान मानते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट