BHU में 1000 डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 12, 2024
- 110 views
रिपोर्टर रिंकू गुप्ता
वाराणसी : कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर BHU अस्पताल के 1000 से ज्यादा रेजीडेंट डॉक्टर्स कल से हड़ताल करेंगे। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर OPD, वार्ड और सर्जरी समेत सारा इलाज काम रोककर धरने पर बैठेंगे।
ये सभी डॉक्टर आज IMS-BHU के गेट से कैंडिल मार्च निकाल रहे हैं। BHU सिंह द्वार पर कोलकाता वाले मामले पर श्रद्धांजलि भी दिए। कोलकाता रेप मर्डर केस में BHU के डॉक्टरों का कैंडल मार्च पूरा हो गया। कल से हड़ताल होगा। डॉक्टर नो जस्टिस नो सर्विस का नारा लगा रहे।
डॉक्टर ने कहा- कोलकाता रेप-मर्डर केस के जस्टिस को लेकर 5 मांगों और BHU में अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए 10 मांगों की सूची तैयार कर ली है। कल BHU प्रशासन को ये मांग सौंपा जाएगा। कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसीन की एक रेजिडेंट अपने सेमिनार हॉल में संदिग्ध हालत में मृत पाई गई थी।
इसी मामले को लेकर आज BHU में 1000 डॉक्टर्स कैंडल लाइट जलाकर श्रद्धांजलि देंगे। डॉक्टरों ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कर मृतका के साथ न्याय किया जाए। सभी दोषियों को तत्काल पकड़कर कड़ा एक्शन लिया जाए।
रिपोर्टर