पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

मध्यप्रदेश :  इटारसी रेलवे जंक्शन पर एक पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरने से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों में चीख पुकार मच गई। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।

बता दें कि ट्रेन नंबर 01663 रानी कमलापति स्टेशन से सहरसता बिहार जाने के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन करीब 6.15 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन के दो AC कोच B1 और B2 बेपटरी हो गए।

राहत की बात यह है कि घटना के समय ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। 

हालांकि, घटना के बाद यात्री घबरा गए। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। पटरी से उतरे कोचों को वापस पटरी पर लाने की कवायद स्थानीय रेलवे अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट